
उत्तराखंड। वर्तमान समय में युवतियों से ज्यादा किशोरियों के साथ दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देवप्रयाग से आया है जहां पर 14 वर्षीय किशोरी का नेपाल मूल के निवासी और टिहरी गढ़वाल के निवासी ने अपहरण किया उसके बाद किशोरी के साथ दुर्व्यवहार दुराचार भी किया।
इस मामले में पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की कार्यवाही के दौरान पता चला कि आरोपी ग्राम तिलकपुर थाना कमदीबांके नेपाल निवासी लोक बहादुर है। तथा इसी मामले में दूसरा आरोपी आमसारी पोस्ट गजा टिहरी गढ़वाल निवासी रोहित कोहली है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि नेपाल का निवासी आरोपी किशोरी का अपहरण करके नेपाल ले जाना चाहता था मगर सही वक्त पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
