बागेश्वर । प्रदेश के पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा तीन दिवसीय भ्रमण पर बागेश्वर पहुंच रहे हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ बहुगुणा 19 दिसंबर को 10 बजे बागेश्वर से चलकर 11 बजे गरूड पहुंचकर भाजपा कार्यकताओं के साथ बैठक करेंगे तथा 12 बजे गरूड़ से चलकर एक बजे बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा 3.30 बजे से जिला कार्यालय में जिला योजना की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। रात्रि विश्राम बागेश्वर में करेंगे। अगले दिन 10 बजे बागेश्वर से चलकर 10.40 बजे से कपकोट पहुंचेंगे व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा एक बजे कपकेाट से सितारगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।