
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। फिर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लच्छीवाला टोल बैरियर पर अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस सीधे पोल से टकरा गई और हादसे में चोटिल यात्रियों को उपचार के लिए भेजा गया। देहरादून से आ रही रोडवेज की बस पिलर से टकरा गई जिसमें बस में सवार यात्रियों को चोट लग गई। पुलिस के अनुसार आज सुबह रोडवेज की बस देहरादून से मुरादाबाद की ओर जा रही थी और अधिकांश सवारिया मुरादाबाद जाने के लिए बैठी थी लेकिन अचानक से लच्छीवाला टोल बैरियर पर अचानक चालक द्वारा नियंत्रण खो दिया गया और बस पोल से टकरा गई जिससे काफी अफरा तफरी मच गई। फिलहाल चोटिल यात्रियों को उपचार दिया गया है।
