अल्मोड़। जिले के फलसीमा में स्थित आईटीआई की आंतरिक सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी जिसमें एक करोड़ की लागत आने वाली है और एक करोड़ की लागत इंटरलाकिंग टाइल्स लगाए जाएंगे जिससे 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को बदहल हो चुकी सड़क से मुक्ति मिलेगी और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा। फलसीमा में अल्मोड़ा का पहला आईटीआई कॉलेज अस्तित्व में आया और बीते 40 वर्ष से यहां के आंतरिक सड़के काफी बदहाल हो गई है। संस्थान की पहल पर शासन ने सड़क सुधारीकरण के लिए एक करोड रुपए का बजट अवमुक्त किया और अब यहां पर 1 किलो मीटर लंबी तीन सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। अल्मोड़ा के अलावा यहां पर पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के भी युवा तकनीकी शिक्षा का ज्ञान दे रहे हैं ऐसे में अभी युवाओं को कुछ ही समय बाद गड्ढा मुक्त और क्षतिग्रस्त सड़कों से राहत मिलेगी।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल