Uttarakhand:- राज्य सेतु आयोग तैयार कर रहा है मेरी योजना पोर्टल….. मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी

उत्तराखंड राज्य में राज्य सेतु आयोग द्वारा नई पहल की गई है जिससे हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा और ‘ अब मेरी योजना’ पोर्टल एप तैयार किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस पोर्टल को बहुत सहज बनाया जा रहा है यह ऐप आवेदक के दस्तावेज का सारा हाल बताएगा और यह भी बताएगा कि वह किस योजना के लिए पात्र है और किस योजना के लिए नहीं।

यदि कोई व्यक्ति मछली पालन के लिए जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल ‘ मेरी योजना पोर्टल’ एप में सिर्फ मछली बोलना होगा और उससे जुड़ी सभी जानकारी व्यक्ति को प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही योजना में लोन की सुविधा है या नहीं, या फिर क्या प्रक्रिया है और सब्सिडी के बारे में भी व्यक्ति को पता चल जाएगा।