देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावना के चलते 2022 के प्रारंभ में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के स्थगित होने की संभावना जताई जा रही थी मगर प्रसिद्ध न्यूज़ एजेंसी हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के स्थगित होने की आशंका नहीं है सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग राज्य विधानसभाओं के कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराने का संवैधानिक जनादेश का पालन करेगा, आपको बता दे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से उम्मीद क्रोन वैरीअंट के खतरे के मद्देनजर चुनाव को एक 2 महीने के लिए टालने का आग्रह किया था।
वर्ष 2022 के प्रारंभ में उत्तर प्रदेश पंजाब गोवा उत्तराखंड और मणिपुर समेत कुल 5 राज्यों में चुनाव होने जिनमें गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग ने सरकार से टीका कवरेज और कोरोना संक्रमण पर विवरण मांगा है