उत्तराखंड राज्य में इस बार राज्य स्थापना दिवस काफी सादगी के साथ मनाया जाने वाला है। मार्चुला बस हादसे के बाद 8 नवंबर को प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और पूरे प्रदेश में सेवा तथा स्वच्छता के कार्यक्रम उस दिन आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना पूरे राज्य के लिए काफी शोक भरी है इसलिए सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है और 8 नवंबर को होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। उत्तराखंड राज्य में 8 नवंबर को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए थे मगर अब उन्हें स्थगित करते हुए प्रदेश भर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और बड़े समारोह, लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सचिवालय में रोडवेज के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र के मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली