Uttarakhand- किसानों के विकास को लगा धक्का………. सब्सिडी ना मिलने से कृषि यंत्र नहीं खरीद पा रहे हैं किसान

उत्तराखंड। राज्य के हरिद्वार जिले के कृषकों को कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में इस बार काफी देर हो चुकी है। जिसकी जानकारी कृषकों ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दी और उनसे सब्सिडी ना मिलने पर नाराजगी जताई। दरअसल किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए किसान पहले कृषि विभाग में आवेदन करते हैं तथा उसके बाद उन्हें उन्नत कृषि यंत्रों पर भारी छूट मिलती है। सरकार किसानों के कृषि यंत्रों पर इस प्रकार से छूट देती हैं जैसे ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फ़ीसदी टिलर हैरो व थ्रशर पर 50% तथा गेहूं बोने की मशीन पर 24100 व रोटावेटर जो 6 फुट के होते हैं उन पर 44,000 तथा वही 7 फुट के रोटावेटर पर 47600.


मगर इस बार किसानों को सब्सिडी मिलने पर काफी देर हो चुकी है जिस कारण हरिद्वार जिले के किसानों ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को इस बात से अवगत कराया और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन इस बात की जानकारी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को देते हुए किसानों के लिए सब्सिडी की मांग की। तथा उन्होंने कहा कि किसानों की सब्सिडी की रकम तुरंत डीबीटी के तहत उनके खातों में भेज दी जाए। तथा विधायक के इस प्रकार की जानकारी देने के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सचिव को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही किसानों को कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी मिल जाएगी।