![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अगामी विधानसभा चुनाव 2022 काफी नजदीक आ रहे हैं जिस कारण प्रत्येक चुनावी दल बहुत सोच समझकर कार्य कर रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं अपने चुनाव फतह करने की योजनाओं के तहत सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी कमजोर बूथों को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। इस कार्य के चलते पार्टी ने आने वाले 15 दिनों के अंदर ही बूथ प्रबंधन के कार्य को निपटाने के निर्देश दिए हैं। आने वाले 15 दिनों में सिर्फ बूथों पर ही ध्यान दिया जाएगा। इस बात का निर्णय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में लिया गया। इस बैठक में जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला प्रवासी और सहायक प्रवासी शामिल रहे।
बैठक के दौरान जेपी नड्डा का कहना था कि बूथों की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है क्योंकि पहले भी भाजपा को इस योजना ने काफी लाभ पहुंचाया था। और इस बार भी भाजपा अपनी इसी योजना को चुनाव में लागू करना चाहती हैं।
तथा जहां तक बात है आगामी विधानसभा चुनाव में कई सीटिंग विधायकों के टिकट कटने की तो पिछली बार भाजपा ने भारी संख्या में सीटें जीती थी और इस बार भाजपा अपने ही बनाए हुए लक्ष्य को तोड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है और ऐसे में पार्टी के सर्वे के अनुसार कई सीटिंग विधायकों की स्थिति काफी कमजोर बताई जा रही है इससे जाहिर है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी कमजोर सीटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)