Uttarakhand:- साइबर हमले के बाद ठप हुई राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट…..अब इस तरह जारी होंगे रिजल्ट

उत्तराखंड राज्य में साइबर हमले के बाद कई सारी सरकारी वेबसाइट्स बंद हो गई और उसके बाद काफी काम भी अटक गया है। साइबर हमले के बाद से राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट भी बंद है। बीते 8 दिन से यह वेबसाइट बंद है और आईटीडीए के विशेषज्ञ इसे सुचारू बनाने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं। आयोग युवाओं के भविष्य को देखते हुए पुराने तरीके से समाचार पत्रों में रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी कर रहा है। नई भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षाओं के परिणाम,एडमिट कार्ड से लेकर सिलेबस तक सब कुछ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होता है मगर अब वेबसाइट बंद है इसलिए आयोग वेबसाइट शुरू होने तक कुछ भर्तियों के रिजल्ट समाचार पत्रों में प्रकाशित करेगा।