अल्मोड़ा:- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मासी के स्वयंसेवियों द्वारा राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया दानोत्सव कार्यक्रम

अल्मोड़ा। आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मासी के स्वयं सेवियो द्वारा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासी में दान उत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण एवं श्रमदान किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। इसमें अमरुद, कटहल , आवला इत्यादि पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।

स्वयंसेवियों द्वारा पौधा रोपण करके प्राण वायु प्रदान करने का कार्य किया गया। साथ ही उन्होंने इस अभियान के तहत आसपास क्षेत्र के लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने का भी संदेश दिया है। इस अवसर पर डॉक्टर कपिल गौड़, डॉक्टर पंकज, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासी का समस्त स्टाफ ,राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉक्टर पूरन राम, सुनील कुमार एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।