![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
जी हां अब व्हाट्सएप में ऐसे फीचर आ गए हैं जिनसे हम अपना बैंक बैलेंस भी व्हाट्सएप के जरिए चेक कर सकते हैं। पहले व्हाट्सएप से जहां हम अपने परिजनों से बातें करते थे उनका हालचाल जानते थे और जरूरी डॉक्यूमेंट एक दूसरे को भेजते थे अब वही हम व्हाट्सएप के जरिए अपना बैंकबैलेंस भी देख सकते हैं। बता दे कि व्हाट्सएप पेमेंट एक यूपीआई पर आधारित सेवा है जिसे सबसे पहले बीटा टेस्टिंग के रूप में 2018 में लागू किया गया था। और उसके बाद देश में सभी के लिए यह फीचर 2020 में उपलब्ध कराए गए थे। जिसके बाद एनपीसीआई के साथ साझेदारी करके व्हाट्सएप पेमेंट को डेवलप किया गया। तथा व्हाट्सएप पेमेंट अब 227 से भी अधिक बैंकों के साथ साझेदारी में रियल टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है। तथा उपयोग करता है इसके माध्यम से तुरंत पैसे भेज सकते हैं और अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता इस ऐप से दो तरीके से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं पहला सेटिंग सेक्शन से तथा दूसरा पैसे भेजते समय इसे स्क्रीन से देखा जा सकता है। व्हाट्सएप से बैंक बैलेंस चेक करते समय कुछ नियमों को फॉलो करना पड़ता है जैसे व्हाट्सएप खोलकर एंड्राइड फोन पर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें और यदि आपके पास आईफोन है तो सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद पेमेंट पर क्लिक करके दिखाए गए पेमेंट मेथड के अंतर्गत संबंधित अकाउंट पर क्लिक करके दिखाए गए व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करके अपना UPI PIN डाल दें। इससे आप व्हाट्सएप के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)