Uttarakhand:- बारिश रुकने के बाद सोनप्रयाग से शुरू हुई केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा

उत्तराखंड राज्य में बारिश ने काफी कहर बरपाया है। लोगों को बारिश के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है और इस दौरान चार धामों की यात्रा पर भी काफी प्रभाव पड़ा है अलग-अलग क्षेत्र में काफी नुकसान की खबरें सामने आई है और आज बारिश रुकने के बाद केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग से पैदल यात्रा शुरू कर दी गई।

एनडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी में सोनप्रयाग से यात्रियों को सुबह 10:00 बजे भेजा गया। बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग में जगह-जगह खतरा बना हुआ है जिसे देखते हुए शाम 6:00 बजे से सुबह सूर्योदय तक पैदल यात्रा पर रोक लगा दी गई तथा बीते मंगलवार की पूरी रात रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक बारिश का दौर जारी रहा और आज बारिश रुकने के बाद यात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा गया। दूसरे चरण की चार धाम यात्रा के लिए 17 दिन में 2.7 लाख तीर्थ यात्रियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है और एक दिन में करीब 20000 यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण कर रहे हैं मगर मौसम की बेरुखी का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ रहा है।