अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति की फेक फेसबुक आईडी से पैसे वसूलने का प्रयास

एक ओर जहां सोशल मीडिया वर्तमान में तरक्की का नया माध्यम बन कर उठा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसे ठगी का धंधा भी बना दिया है लोग कई सम्मानित व्यक्तियों के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे वसूल है ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा से भी सामने आया है।

यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी की फेक फेसबुक आईडी बनाकर छात्रों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है, वायरल हो रही है कि फेसबुक पोस्ट के मुताबिक कुलपति नरेंद्र भंडारी की किसी व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है और वह छात्रों से पैसे की मांग कर रहा है,

कुलपति प्रोफेसर एन. एस. भंडारी ने बताया है कि यह अकाउंट उनका नहीं है और इस प्रकरण की शिकायत पुलिस से करेंगे। उन्होंने लोगों से छात्र-छात्राओं से इस प्रकार का मैसेज आने पर सावधान रहने की अपील की है।