Uttarakhand:- धारचूला में सीजन की पहली बर्फबारी….. ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बीच अब बर्फबारी का दौर भी जारी हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धारचूला की दारमा और व्यास घाटियों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

बीते बुधवार से उत्तराखंड राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है और इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम बदलने के साथ दारमा तथा व्यास घाटी में हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। व्यास घाटी के 14000 फुट से अधिक नाभीढांग के ओम पर्वत और ज्योलिकांग के आदि कैलाश पर्वत की चोटियों पर एक फुट तक हिमपात होने की सूचना सामने आई है और अब स्थानीय लोगों को कड़ाके की ठंड के बीच कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।