अल्मोड़ा:- दिनांक 26-9-2024के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए एनएमओपीएस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा द्वारा शुरु हुआ प्रचार- प्रसार

एन एम ओ पी एस उत्तराखंड के आह्वान पर दिनांक 26सितंबर को होने वाले कार्यक्रम धरना प्रदर्शन के लिए विकास भवन व कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा कोषागार अल्मोड़ा में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया। अल्मोड़ा कोषागार में अविनाश सती, राजेन्द्र कांडपाल, ललित बिष्ट, गोपाल बिष्ट, मनोज धानिक, विजय कुमार, विनोद कुमार, मनीष गोस्वामी, अंजली जोशी, प्रियंका भाकुनी, नेहा तिवारी, शुभांगी भोज, प्रियंका कन्याल, शीतल सिंह, अजय उप्रेती, रमेरिका ओपलीगर, हरीश गिरी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अविनाश सती ने बताया कि एनपीएस व यूपीएस दोनों कार्मिक हितों के प्रतिकूल है इन्हें वापस लेकर हूबहू पुरानी पेंशन बहाली करनी चाहिए। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि सभी विभागों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। एन एम ओ पी एस के आगामी कार्यक्रम में भी सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। एक देश में दो विधान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। जब मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सांसद , विधायक पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो अधिकारियों, शिक्षकों ,कार्मिकों को पुरानी पेंशन क्यों नहीं मिल सकती। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और हूबहू पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि आजादी के बाद 1947 से अकटूबर 2005 तक पुरानी पेंशन दी गई और पेंशन देने में सम्पूर्ण भारतवर्ष में किसी भी राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को कोई घाटा नहीं हुआ और न ही कोई राजपत्र प्रकाशित हुआ कि पेंशन देने में घाटा हुआ हो। जी एस टी व अन्य कर व आयकर सहित तमाम करों में वृद्धि हुई है लेकिन पेंशन व्यवस्था जो कि बाजार व्यवस्था को भी संभालती है उसको बंद किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली कर देनी चाहिए। कलैक्ट्रेट अल्मोड़ा से दीपक तिवारी, उमेश पांडे ,मनोज कांडपाल, मनोज पांडे, तनुज बिष्ट ,योगेश नेगी, प्रकाश तिवारी ,भगवत सतवाल, कमल कुमार ,मनोज मासीवाल ,दीपशिखा मेलकानी उपस्थित रहे । विकास भवन से विकास भवन संघ के अध्यक्ष पी सी जोशी, सचिव राम सिंह कार्की ,भगवंत रावत ,ललित तिवारी, दीपक कार्की , वीरेंद्र बिष्ट ,दीपक जोशी,आनंद काण्डपाल, चम्पा जोशी,माया भट्ट, खुशी,नवीन जोशी, निर्मल जोशी,हरिश सांगुड़ी,सुरेन्द्र भाकुनी, नीलम बिष्ट , रमेश गिरी मीना,आदि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में सभी जिला मुख्यालयों पर 26 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि व्यापक रूप से इस धरने का प्रचार प्रसार करते हुए सहयोग प्रदान करेंगे। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष व एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के संरक्षक डा मनोज कुमार जोशी ने बताया कि सभी विभागों में धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश भट्ट द्वारा भी प्रतिभाग किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि यह आंदोलन पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा और जिनको पुरानी पेंशन मिलेगी वह भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करें । कलैक्ट्रेट संगठन के अध्यक्ष दीपक तिवारी व सचिव मनोज कांडपाल ने भी सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने सभी मिनिस्टीरियल सर्विसेज के कार्मिकों से सहयोग की अपील की है।