बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगई ने जगथाना में एक युवक के बिजली की तार से झुलसने का संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में झूलती बिजली की तारों को अविलम्ब ठीक किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी विद्युत लाइनों का भौतिक सत्यापन किया जाए ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि झूलती हुई बिजली की तारों और ऐसे बिजली के खम्बे जो तिरछे हुए हो या गिरने के कगार पर है,उनको तत्काल बदलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है,इसलिए विभाग तत्परता से काम करना सुनिश्चित करें।