बागेश्वर -कपकोट में नंदा सुनंदा की स्यौपाती पूजा शुरु….भगवती,काशिल बूबू और लाटू बूबू के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण

कपकोट (बागेश्वर)l तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत कपकोट में रविवार से नंदा सुनंदा (स्यौपाती) पूजा शुरू हो गई हैl शुभारम्भ पर महिलाओं ने रंगोली ओढ़कर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा में श्रद्धालुजन भगवती माता, काशिल बूबू औऱ लाटू बूबू के जयकारा क़र रहे थे। 10सितम्बर की रात जागरण औऱ दूसरे दिन नंदा मंदिर में मेला औऱ भंडारे के बाद पूजा संपन्न होगीl


आज सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं औऱ श्रद्धालु भगवती मंदिर में जमा हुए। इसके बाद वह गाजे बाजे के साथ सरयू तट पर पहुंचे, सरयू आरती, देव डांगरों के स्नान औऱ पूजा के काम आने वाले बर्तनों की साफ सफाई के बाद महिलाओं ने तांबे के बर्तनों में मां सरयू का पावन जल भराl इसके बाद मां के जयकारे करते हुए कलशयात्रा मंदिर तक पहुंचीl उन्होंने कलशों में भरे पवित्र जल का मंदिर परिसर में छिड़काव कियाl मंदिर में पूरे विधि विधान से पंचांगी कार्य हुआl अपरान्ह करीब दो बजे महाआरती के दौरान देव डंगरों ने अवतरित होकर भंडारे के काम आने वाले अनाज को भरा औऱ लोगों को आशीर्वाद दियाl कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कपकोटी ने बताया कल औऱ परसों नंदा मंदिर में हवन होंगेl सुबह, शाम औऱ रात्रि में महा आरती होगीl 10 सितम्बर को पोथिंग गांव से आने वाले भगवती माता औऱ लाटू देवता के डंगरियों का पुल बाजार पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होगाl इसके बाद उनकी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगीl उन्होंने सभी से पूजा औऱ मेले में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की हैl कलशयात्रा में ग्राम प्रधान सीता कपकोटी , बीडीसी सदस्य विमला कपकोटी, विधायक सुरेश गढ़िया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूर्व बीसीसी चंद्र सिंह कपकोटी, महिमन कपकोटी, नवीन कपकोटी, तारा कपकोटी, मोहन कपकोटी, दरबान कपकोटी, राम चंद्र जोशी,हिम्मत कपकोटी, कै. हरीश कपकोटी, नंदन कपकोटी, गणेश कपकोटी, मुन्ना कपकोटी, डॉ. भूपाल कपकोटी, लक्ष्मण, गोविंद, गजेंद्र, चंद्र शेखर, कौस्तुभ जोशी, सोनू उपाध्याय, निवर्तमान सभासद तनुज तिरुवा, हीरा कपकोटी आदि शामिल थेl पुजारी भूपाल कपकोटी ने प्रसाद बांटाl

Leave a Reply