Uttarakhand:- मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश की चेतावनी…. जानिए अगले तीन दिन तक पर्वतीय जिलों का हाल

उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में आज रविवार को तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है और मैदानी जिलों में तेज धूप खिली हुई है इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान में इजाफा भी देखने को मिल सकता है और मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिन तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और वहीं मैदानी जिलों में गर्मी के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उत्तराखंड राज्य में 15 सितंबर तक मानसून की विदाई लगभग हो जाती है मगर इस बार उत्तराखंड में मानसून ने देर से प्रवेश किया और मानसून वापस भी देर से जाएगा इसलिए 15 सितंबर के बाद भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Leave a Reply