उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स का सहारा लिया जाएगा। एडीजी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स को चिन्हित कर उनके साथ गोष्ठी की जाए।
एडीजी ने सभी जिलों की सोशल मीडिया सेल के कामों की समीक्षा की और इस दौरान निर्णय लिया कि पुलिस अब सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स का सहारा लेगी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोशल मीडिया की निगरानी पुलिस मुख्यालय की एसओपी के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जन जागरूकता और सकारात्मक प्रचार प्रसार के लिए पुलिस सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स का सहारा लेगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया की पॉलिसी याद दिलाने के निर्देश दिए हैं और कहां है कि पूर्व में जो निर्देश जारी हुए हैं उनका अनुपालन किया जाए कोई पुलिसकर्मी इस पॉलिसी का यदि उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और अनुभाग अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं।