बागेश्वर – हर गीत का आधार शास्त्रीय संगीत -हरीश ऐठानी

बागेश्वर। सुर सरिता राज़ संगीत विद्यालय बागेश्वर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के पूर्व कार्यक्रम के तहत संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरीश ऐठानी व विशिष्ट अतिथि उनकी धर्मपत्नी वंदना ऐठानी थी।


बतौर मुख्य अतिथि हरीश ऐठानी ने सुर सरिता राज़ संगीत विद्यालय में शास्त्रीय लोक भक्ति और सुगम संगीत प्रक्षिक्षण को मानसिक विकास में सहायक बताते कहा कि इससे मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ते। उन्होंने छात्र -छात्राओं के द्वारा राग बिहाग में तेजस्वी,राग मालकौंस में नमन,राग काफी में प्रतीक्षा बाल कलाकारों तथा बड़े बच्चों में राग मेघ मल्हार और रुद्र छायांक द्वारा राग यमन की प्रस्तुति को काफी सराहा।


संगीत -सम्मेलन में मनस्वी मां दुर्गा के रुप में, प्रियांशी सरस्वती के रुप में भानू, कृष्णा, तेजस्वी राधा और कृष्णा बलराम के रुप में विद्यमान थे। इस अवसर पर मां, लिखी कविताएं प्रशिक्षक सुर-सरिता राज संगीत विद्यालय द्वारा लोक संगीत और भक्ति संगीत के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में नीतू शाह, ममता रावल,हिमांशी बिष्ट,सूरज शाहिल, लक्की,आशुतोष से ललित,आर्यन, सिद्धांत,दिव्यांशी, मनस्वी,प्रियाशी आदि अनेक संगीत प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी और अंजलि ने संयुक्त रुप से किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।