बागेश्वर – ज़िला मुख्यालय में निकाली तिरंगा रैली……आजादी के महापर्व को खुशी-खुशी मनायें जनपद वासी -डीएम

बागेश्वर । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत जिला मुख्यालय में स्थानीय नागरिकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों,एनसीसी कैडेट विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गयी ।जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग करते हुए तहसील परिसर से तिरंगा रैली का शुभारंभ किया ।

 तिरंगा रैली तहसील परिसर से शुरू होते हुए तहसील रोड़,गोमती पुल,बाघनाथ गली,शहर के बीच से होते हुए नुमाईश खेत में सम्पन्न हुई । तिरंगा यात्रा में देश प्रेम,देशभक्ति गीत एवं भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गुंजयमान हो उठा । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज की शपथ भी दिलायी । जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को आजादी के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं हर घर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का भी आवाह्न किया । उन्होंने कहा तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रीय प्रतीक है, तिरंगे को सम्मान के साथ फहरया जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को अपने संदेश स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने तिरंगा रैली में आए सभी नागरिकों एवं अधिकारियों,कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं आभार जताया । मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर एसपी अक्षय कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एसडीएम मोनिका, सीओ अंकित कंडारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सोन,सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया ।