Uttarakhand- चिंताजनक, राज्य के इस जिले में एक साथ मिले कोरोना संक्रमित 8 केस, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड। नैनीताल में आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को शुक्रवार के दिन क्रिसमस से ठीक 1 दिन पहले कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आज नैनीताल में 12 घंटे भी नहीं हुए हैं कि कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं। यह पॉजिटिव केस एक ही शेरवुड व सात नंबर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हैं। मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद ओमिक्रोन की जांच हेतु रोगियों के सैंपल भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें से एक रोगी पिछले दिनों रांची से लौटा था। इस बात की जानकारी बीडी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर के. एस. धामी ने दी।


उन्होंने कहा है कि पॉजिटिव रोगियों को घर में ही क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा गया है। तथा रोगियों में वायरस की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच भी की जा रही हैं। डॉक्टर्स ने बताया है कि उन्होंने लोगों से सतर्क रहने व एक – दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने तथा मास्क पहनने की सलाह दी है। आगामी तीज त्योहारों के कारण नैनीताल में कई इलाकों से पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं ऐसे में शहर के लोगों को सावधान रहने की सख्त जरूरत है पिछले 7 दिनों में ही नैनीताल में 15 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। तथा नैनीताल में प्रशासन ने जनता से कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।