अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आज दिनांक 13-08-2024 सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग एवं योग विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एंटी रैगिंग, नशा मुक्त भारत अभियान एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के सभागार में किया गया।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में नवसृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की स्थापना के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कुलाधिपति महामहिम द्वारा प्रेषित वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया, तदोपरान्त विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराने वाली एक डाॅक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया गया।


संदेशों के प्रसारण के पश्चात् कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 पारुल सक्सेना ने एंटी रैगिंग कार्यक्रम के निष्पादन में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा की गयी। पहल का विस्तृत विवरण दिया तथा विस्तार पूर्वक सरकार द्वारा उक्त सम्बन्ध में जारी की गयी। नियमावली की जानकारी भी विद्यार्थियों के सम्मुख रखी।
इसी क्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 रविन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि स्थापना से अब तक विश्वविद्यालय शिक्षा एवं शोध के नये आयाम गढ़ रहा है तथा साथ ही साथ रैगिंग सम्बन्धी कानूनों व दण्डविधान पर भी उनके द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। सम्बोधन के क्रम में डाॅ0 सुशील चन्द्र भट्ट द्वारा अगस्त के माह की ऐतिहासिकता स्वतंत्रता आंदोलन में तिरंगे के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से अपने घर पर आवश्यक रूप से ध्वजारोहण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ0 सुमित खुल्बे ने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय परिसर मेें एक स्वच्छ एवं स्वस्थ मानसिकता लेकर प्रवेश करते हैं जहाँ कि उनका सर्वांगीण विकास सम्भव हो पाता है, ऐसे में रैगिंग के विरूद्ध पहल पर सकरात्मक दिशा में बढ़ता हुआ एक कदम है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ0 मनोज कुमार बिष्ट ने वर्तमान समय को वैज्ञानिकता का युग बताकर यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिये गये नारे जय जवान- जय किसान-जय विज्ञान का उल्लेख किया एवं विद्यार्थियों से इतिहास से प्रेरणा लेकर अपने वर्तमान में सुधार करने की अपील की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के शिक्षक डाॅ0 पारस नेगी, डाॅ0 अनामिका पंत, डाॅ0 अर्पिता जोशी, अनूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी, हरी, मनोज मेर योग विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डाॅ0 लल्लन सिंह, डाॅ0 गिरीश अधिकारी, हेमलता अवस्थी एवं गौरव कनवाल, ब्राह्मी नयाल, करन पाण्डे, ज्योत्सना बिष्ट, सोनिया नेगी, नीलांग पन्त, गरिमा बोर, कोमल डसीला, गीतांक्षी तिवाड़ी, अजय सिराड़ी, सूरज सिंह बिष्ट, दीपा जोशी सहित कम्प्यूटर विज्ञान एवं योग विज्ञान के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।