Uttarakhand:- नदी में बही गंगाजल भरने गई महिला और युवती…… आक्रोशित लोगों ने जाम किया गंगोत्री हाईवे

उत्तराखंड राज्य में कई बार नदी तालाबों में लोगों के डूबने की खबरें सामने आती है और एक ऐसा ही मामला उत्तरकाशी से सामने आ रहा है जहां सावन के आखिरी सोमवार पर कुंसी गांव निवासी सोनम उम्र 20 वर्ष पुत्री शोभन सिंह और राजेश्वरी पत्नी जगमोहन सिंह भागीरथी नदी से गंगाजल भरा रहे थे। अचानक तेज बहाव के कारण वह दोनों बह गई।

नाकुरी में शिव मंदिर के निकट गंगाजल भरने के दौरान यह हादसा हुआ और सूचना पर पहुंचे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ क्यूआरटी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों की तलाश शुरू की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया ऐसे में इस घटना से आक्रोशित लोगों ने नाकुरी में गंगोत्री हाईवे पर जाम लगा दिया। बाद में एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हो गया। दोनों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया वही चिन्यालिसौंड में एसडीआरएफ की गोताखोर टीम भी टिहरी झील में सर्च अभियान चला रही है और एसडीएम ने गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा लापता महिला एवं युवती के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।