उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा के ऊपर पहुंच गया है और ऐसे में गंगा घाटों के आसपास लोगों को पुलिस द्वारा अलर्ट किया गया है।
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का विकराल रूप नजर आ रहा है जिससे लोग काफी डर गए हैं। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके कारण तटों में रहने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट कर दिया गया है। बीते शुक्रवार को मुनिकीरेती, तपोवन, त्रिवेणी घाट पर गंगा काफी ऊपर बहने लगी जिसके कारण आसपास के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। त्रिवेणी घाट पर गंगा का जलस्तर 339.52 मी था जबकि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर पर है। इसी तरह हरिद्वार में भी गंगा 293.25 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी रेखा के ऊपर है।ऐसे में गंगा के किनारे रहने वाले लोगों और स्नान करने के लिए गए श्रद्धालुओं को सावधान किया गया है।