उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई को स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए इसके बाद उसने छोटे भाई के सिर पर बल्ली से हमला कर दिया। वारदात में छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चीनगर एक लामाचौड़ मुखानी निवासी सूरज चंद्र जोशी बेरोजगार था जो कि अपनी मां के साथ रहता था उसकी 6 बहने हैं और पांच भाइयों में वह सबसे छोटा था। तीसरे भाई मनोज को स्मैक की लत थी और 14 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे सूरज तथा मनोज घर से बाहर थे। मनोज ने सूरज से स्मैक के लिए पैसे मांगे और जब उसने नहीं दिया तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। पास पड़ी एक बल्ली उठाकर मनोज ने सूरज के सिर पर मार दी और इलाज के दौरान सूरज के मौत हो गई है जिसके बाद आरोपित मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है।