अल्मोड़ा:- सफाई कर्मचारी को कुचलकर मौके से फरार हुआ बस चालक

अल्मोड़ा। जिले में आज बृहस्पतिवार को सफाई कर्मचारी को कुचलकर रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया है। अल्मोड़ा नगर के लोअर माल रोड स्थित बस अड्डे में यह हादसा हुआ और हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

जैसे ही हादसे की सूचना मिली लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा वाल्मीकि समाज के पदाधिकारी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल फरार बस चालक की खोजबीन की जा रही है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज बृहस्पतिवार को बागेश्वर की ओर जा रही रोडवेज बस माल रोड पर खराब हो गई। बस को आईएसबीटी के वर्कशॉप तक पहुंचाने के लिए डिपो की ओर एक चालक मौके पर भेजा गया चालक बस को लेकर वर्कशॉप के पास पहुंचा तो उसने पहले बस को आईएसबीटी गेट से टकरा दिया और बाद में अंदर खड़ी चार-पांच बसों पर भी जोरदार टक्कर मार दी और यह टक्कर इतनी खतरनाक साबित हुई कि पीछे सफाई कर रहा सफाई कर्मचारी विकास उर्फ विक्की बस टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।