अल्मोड़ा:- ‘ पर्यावरण बचूंल हम’ कविता संकलन का हुआ लोकार्पण

अल्मोड़ा। रा० इ० कॉ० नाई के प्रधानाचार्य डॉ० पवनेश ठकुराठी ने हरेला लोकपर्व के अवसर पर पर्यावरण पर केंद्रित कुमाउनी बाल कविता संकलन ‘पर्यावरण बचूंल हम’ का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘पर्यावरण बचूंल हम’ कविता संकलन में विद्यालय के बच्चों की कुल 25 पर्यावरणीय कविताएँ संकलित हैं। सभी कविताओं में बच्चों ने जल, जंगल और पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया है।


इस दौरान विद्यालय के त्रैमासिक समाचार पत्र नाई न्यूज के दूसरे अंक का भी लोकार्पण हुआ। लोकार्पण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्यालय के समीप फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर गणेश चंद्र शर्मा, विनीता आर्या, फरीद अहमद, सोनम आर्या, अंकित जोशी, कामेश कुमार आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।