
उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश के साथ-साथ डेंगू का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों में 148 जगह पर डेंगू का लार्वा पाया गया है जिसे आशाओं एवं वॉलिंटियर्स द्वारा फिलहाल नष्ट कर दिया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल डेंगू का कोई केस नहीं आया है मगर बारिश के बाद इधर-उधर पानी जमने के कारण डेंगू के मच्छर सक्रिय हो जाते हैं और ऐसे में डेंगू को लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है और प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग भी की जा रही है। विदित हो कि देहरादून में 34 इलाकों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि देहरादून में डेंगू के मच्छर काफी अधिक सक्रिय होते हैं और हर वर्ष देहरादून से काफी अधिक मात्रा में डेंगू के मामले सामने आते हैं इसलिए वहां पर डेंगू के हॉट स्पॉट जोन बनाए गए हैं।
