पिथौरागढ़:- सीमांत गांव में बनने जा रहा है शिव धाम…… पर्यटन विभाग कराएगा निर्माण… मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक

उत्तराखंड राज्य के सीमांत गांव गुंजी में शिव धाम बनने जा रहा है जिसका निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा। बता दे कि पिथौरागढ़ जिले में स्थित सीमांत गांव गुंजी में यह धाम बनने जा रहा है और इस प्रस्ताव पर नागरिक सेवा संपर्क कांफ्रेंस की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में चर्चा की गई। पर्यटन विभाग शिव धाम का निर्माण करने जा रहा है जिसमें सेना भी सहयोग करेगी।

राज्य के सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के चलते इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई। नागरिक सेवा संपर्क कांफ्रेंस के दौरान शिव धाम के प्रस्ताव पर चर्चा की गई और पर्यटन विभाग द्वारा इसकी जिम्मेदारी ली जाएगी। इसके अलावा बैठक में वाइब्रेट विलेज योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई और मुख्य सचिव का कहना था कि वाइब्रेट विलेज और विकसित भारत मिशन के कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार तथा सेना के प्रभावी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।