बागेश्वर । बच्चों के हितों की रक्षा के लिए गठित अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सभी हितकारी विभाग मिलकर कार्य करें ।
सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में अम्ब्रेला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि नाबालिगों के वाहन चलाने पर उनके अभिवावकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए । उन्होंने इस अवसर पर स्कूल वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश एआरटीओ को दिये । जिलाधिकारी ने पंचायत विभाग को निर्देश दिये कि वे ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में बच्चों के अधिकार व नशा उन्मूलन की जानकारी दें ।
श्रम विभाग को निर्देश दिये कि वे नियमानुसार होटल, रेस्टोरेंट समेत खदान क्षेत्र व निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण करें, ताकि बाल श्रम को रोका जा सके । जिलाधिकारी ने सीईओ को स्कूलों में सभी विभाग मिलकर नशामुक्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अधिकार आदि के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये । बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेम तिवारी व विधि परिवीक्षा अधिकारी ने बताया कि बाल अपराध का कोई मामला लंबित नहीं है । उन्होंने सीडब्ल्यूसी के कार्यों व जनपद में नशा मुक्ति केंद्र एवं बाल कल्याण भवन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, सीईओ गजेंद्र सिंह सोन, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक परिवहन अधिकारी हरीश रावल, डॉ प्रमोद जंगपांगी, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास रेनू नगरकोटी, कैलाश गिरी समेत सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष दीवान सिंह दानू आदि मौजूद थे ।