Uttarakhand:- बारिश के बाद अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन….. बंद हुई सड़के……जानिए कितना हुआ नुकसान

उत्तराखंड राज्य में बारिश ने काफी तबाही मचाई हुई है कई जिलों में बारिश रुकने का नाम भी नहीं ले रही है। उधम सिंह नगर में 24 घंटे के अंतर्गत 63 मिमी बारिश दर्ज की गई है और वही राजधानी देहरादून की सड़क समंदर में बदल चुकी है वहां पर लोगों के कमर तक पानी पहुंच चुका है ऐसे में लोगों का इधर-उधर जाना भी मुश्किल हो रहा है।

बता दे कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र में 9 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया था और ऐसे में कुमाऊं में लगातार बारिश हो रही है हालांकि आज सोमवार को दोपहर 2:30 बजे के बाद अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा उनके आसपास के क्षेत्र में बारिश बंद हो गई है और बागेश्वर के गरुड़ में धूप भी देखने को मिली मगर बारिश ने काफी नुकसान भी किया है। नैनीताल में 21 सड़के बंद हो चुकी है और नदी, नाले भी उफान पर आने से खटीमा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। नैनीताल में बीते 24 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई है और जगह-जगह मलबे के कारण 21 सड़के भी बंदे हैं जिन्हें खोलने का काम चल रहा है। राजधानी देहरादून में बारिश अधिक होने के कारण वहां पर पूरे शहर में पानी भर गया है और कई क्षेत्रों में शनिवार की रात से ही बिजली की आपूर्ति ठप है। खटीमा में भी सात परिवारों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। दिनभर बारिश के कारण खटीमा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं जिसके कारण सात परिवारों को राहत शिविर में शिफ्ट करना पड़ा।