
उत्तराखंड राज्य में मानसूनी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है ऐसे में लोगों की नींद उड़ चुकी है। विदित हो कि बीते 24 घंटे के अंतर्गत सबसे अधिक बारिश पिथौरागढ़ में दर्ज की गई है। पिथौरागढ़ में 96 एमएम बारिश दर्ज की गई है और काली नदी चेतावनी निशान से ऊपर बह रही है जिसके कारण लोगों में डर बैठ गया है।
राज्य की अनेक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऋषिकेश, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत आदि जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों में काफी डर फैल चुका है और मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। लगातार चौथे दिन राज्य में बारिश हो रही है और ऐसे में काफी मार्ग भी बंद हो चुके हैं इसके अलावा गोरी नदी भी चेतावनी निशान से 0.70 मीटर ऊपर बह रही है जिससे नदी के किनारे बसी आबादी में दहशत मची हुई है। मदकनी नदी भी उफान पर हैं ऐसे में लोगों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है।


