
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण जगह-जगह मार्ग बंद हो चुके हैं ऐसे में बाजारों में सब्जियों की आवक भी काम हो चुकी है जिसके कारण सब्जियां महंगी हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। बाजार की मांग की तुलना में आवक कम होने के कारण सब्जियों की कीमतों में यह उछाल सामने आया है। टमाटर बाजार में₹80 किलो के हिसाब से मिल रहा है टमाटर के अलावा आलू ₹40 प्रति किलो बिक रहा है। इससे उपभोक्ताओं के रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है। देहरादून में भी सब्जियां काफी महंगी हो चुकी है और वही आगामी 10 दिनों में टमाटर के दाम में गिरावट आने की संभावना जताई गई है क्योंकि बारिश कम होने के बाद बाजारों में टमाटर की आवक बढ़ने लगेगी। महाराष्ट्र से नई टमाटर की फसल बाजारों में आ जाएगी जिसके कारण टमाटर सस्ते हो जाएंगे। टमाटर और आलू के अलावा प्याज 60 रुपए किलो, लहसुन 240, फ्रेंच बींस 120, भिंडी 40 और शिमला मिर्च ₹80 प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बेची जा रही है।
