अल्मोड़ा:- जिले में बारिश ने मचाई भारी तबाही…… एक एसएच समेत बंद हुई सात सड़के

अल्मोड़ा। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को उनके रोजमर्रा के कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में लगातार 2 दिनों से बारिश हो रही है और ऐसे में सड़के भी बंद हो चुकी हैं। मलबा और बोल्डर गिरने के कारण जिले में एक एसएच समेत 7 सड़के बंद हो चुकी है जिससे 80 से अधिक गांवो का संपर्क कट चुका है और वाहनों की आवाजाही रुकने के कारण 50,000 से अधिक की आबादी भी परेशान है।

भारी बारिश से जिला मुख्यालय समेत अधिकांश क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित है। बारिश के कारण काफलीखान – भनोली- सिमलखेत एसएच बंद हो चुका है इसके अलावा 6 अन्य सड़के भी बंद है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय में 46.6 एमएम, भैंसियाछाना में 76.5 एमएम, रानीखेत में 53 और सोमेश्वर में 56 एमएम बारिश देखने को मिली है।