Omicron – कोरोना के नए स्वरूप को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, जल्द लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध

जिस प्रकार कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के मामलों में वृद्धि हो रही है उसे देखते हुए बहुत जल्द देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं| इसी के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है|


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं| भारत में अब तक 12 राज्यों से ओमिक्रोन के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है|


राज्यों को लिखे पत्र में राजेश भूषण ने कहा, ” ओमिक्रोन डेल्टा से कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है| इसलिए स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेल्टा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त और त्वरित रोकथाम कार्यवाही की आवश्यकता है” उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि डेल्टा अभी भी देश के कई हिस्सों में मौजूद है| उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए कि ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए प्रतिबंध और निगरानी बढ़ाई जाए|


पत्र में लिखा गया “वर्तमान वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर, वीओसी ओमिक्रोन डेल्टा वीओसी की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है| डेल्टा वायरस अभी भी देश के कई हिस्सों में मौजूद है इसलिए स्थानीय और जिला स्तर पर अधिक दूरदर्शिता, डेल्टा विश्लेषण के प्रति अधिक और त्वरित समाधान की आवश्यकता है|


कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा टीके ओमिक्रोन वैरीएंट पर काम नहीं करते हैं|