
अल्मोड़ा। जल्दी ही पीआरडी जवानों को मानदेय देने की खबर सामने आई है। बता दे कि बिना मानदेय के विभिन्न विभागों में बीते मार्च महीने से अपनी सेवाएं दे रहे प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को जल्द ही उनका मानदेय दिया जाएगा। इस मामले में वित्त सचिव को मंत्री रेखा आर्य द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
प्रांतीय रक्षक दल में कार्यरत जवानों को मार्च महीने से मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है और वह बीते मार्च माह से अपने मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। युवा कल्याण विभाग को पीआरडी जवानों को मानदेय देने के लिए बजट नहीं मिल पाया और बिनसर अभ्यारण में वनाग्नि की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल एक अन्य मृतक को भी मानदेय या नहीं मिल सका। इस मामले में अब मंत्री रेखा आर्य द्वारा वित्त विभाग को निर्देश दिए गए हैं और जल्दी ही पीआरडी जवानों को मानदेय के भुगतान के लिए बजट जारी कर दिया जाएगा। जवान मानदेय ना मिलने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और ऐसे में अब उन्हें मार्च माह से भुगतान न किया गया मानदेय दिया जाएगा।
