अल्मोड़ा। जिले में बीते बृहस्पतिवार को बिनसर अभयारण्य में आग लगने के कारण वन्य जीव भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। अपनी जान बचाने के साथ ही भोजन की तलाश में वह आबादी का रुख करने लगे हैं।
तेंदुआ रविवार की रात को छावनी परिषद के कार्यालय में सीसीटीवी में कैद हुआ दिखाई दे रहा है। बिनसर अभ्यारण में कई वन्यजीव अपना आशियाना बनाकर रहते हैं लेकिन वनाग्नि के बाद अभयारण्य की प्राकृतिक सुंदरता पर ग्रहण लग गया है और वन्यजीवों तथा पक्षियों के घर भी उजड़ गए हैं तथा वह इधर-उधर ठिकाना ढूंढ रहे हैं। वन्यजीवों को जंगल में भोजन नहीं मिल पा रहा है इसलिए वह आबादी का रुख कर रहे हैं और जंगल की आग से कई वन्य जीवो का अस्तित्व मिटने का अनुमान है और इस बात से वन विभाग भी इनकार नहीं कर पा रहा है।