बागेश्वर:- पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और वर्तमान गौचर डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत का गरुड़ में हुआ स्वागत…..किताबों को लेकर कही यह बात

गरुड़ (बागेश्वर) । जनपद के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ( बेसिक) व वर्तमान में गौचर डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत का गरुड़ पहुंचने पर रेडक्रॉस सोसायटी ने स्वागत किया। इस अवसर पर सोसायटी ने उन्हें पुस्तकें भेंट की ।


प्राचार्य सारस्वत ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर जनपद में सराहनीय कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ने की आदत हम सबको डालनी होगी । उन्होंने कहा कि आज अधिकत्तर लोग अध्ययन कम कर रहे हैं और मोबाइल का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं । उन्होंने अध्यापकों से भी अध्ययनशील रहने को कहा।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे, वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी, डॉ हरीश डफौटी ने उन्हें रेडकोर्स के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेंट द्वारा लिखित सोल्फेरिनो का एक संस्मरण और रेडक्रॉस की भारतीय प्राथमिक चिकित्सा पुस्तिका भेंट की।
कार्यक्रम में पूर्व बीईओ जीपी कुनियाल, एनसीसी ऑफिसर एमसी जोशी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नवीन मिश्रा, अनिल पांडे, मनोज खोलिया, चंद्रशेखर बड़सीला, पाती राम पंत, सुरेश खोलिया, कैलाश खुल्बे,अनिल पंत, जगदीश खोलिया, प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे।