गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पुण्यदायी अभियान सेवा समिति हरिद्वार द्वारा आम जन को बांटा गया ठंडा मीठा शरबत

हरिद्वार: पुण्यदायी अभियान सेवा समिति हरिद्वार द्वारा विगत 22वर्षो से मां गंगा दशहरा उत्सव मनाती आ रही है 16 जून 2024 को ज्वालापुर रेलवे फाटक के सामने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आम जन को ठंडा मीठा शर्बत बाटा गया। समिति के प्रान्तीय प्रभारी रवीन्द्र गोयल ने बताया कि ज्येष्ठ माह मे शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा दशहरा मनाया जाता है प्रत्येक सनातनी को इस दिन मां गंगा को समर्पित कर मां गंगा का आशीर्वाद के लिए मां गंगा का पूजन के उपरांत स्नान करना चाहिए इसके उपरांत देवो के देव महादेव का जलाभिषेक करने से साधक को इच्छा फल की प्राप्ति होती है एवं सभी संकट एवं कष्ट दूर हो जाते है।

समिति के अध्यक्ष बी. के. महता ने कहा कि राजा सगर के पुत्र के मोक्ष दिलाने हेतू मा गंगा अवतरित हुई थी संगठन मन्त्री अवनीश गोयल ने कहा कि हम पछले 22 वर्षो से पुण्यदायी अभियान सेवा समिति पितृ पक्ष मे अनाम (लावारिस) व्यक्तियो की अस्थियो का विसर्जन करती आ रही है इस वर्ष भी 28 सितंबर को हजारो व्यक्तियो की अस्थिया विसर्जित की जायेगी कार्यक्रम मे पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,डाo विशाल गर्ग,विश्वास सक्सेना,अमित सैनी,अशोक गुप्ता,जानकी प्रसाद, आनंद प्रकाश टूटेजा, डाo चन्द्रधर काला, एडवोकेट कुलदीप ,यशपाल विजन, डाo संदीप मलिक, मनीष गुप्ता (आढती) रविदत्त शर्मा,अनिल गुप्ता,भारत भूषण,चंद्रकांत अग्रवाल, महेशजी काला,प्रेमचन्द पोखरियाल,रामविजय, ओ डी शर्मा, पवन कुमार (शिमला), ओम प्रकाश डूडेजा,मयंक गुप्ता,सुनील मोदी,रणबीर चौधरी,कौशल सक्सेना,अरूण कुमार गुप्ता,गणेश दत्त अग्रवाल,लक्ष्मी चंद शर्मा,अनिल गुप्ता,जितेन्द्र शास्त्री लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे ।