
उत्तराखंड राज्य में सभी जिलों के अंतर्गत औसतन 175 से अधिक गुलदार देखने को मिल रहे हैं। बता दे कि भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा वन्य जीव गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं और उत्तराखंड राज्य के जंगलों में 2276 गुलदार घूम रहे हैं जिसमें से सबसे अधिक 294 पिथौरागढ़ डिवीजन में है।
पिथौरागढ़ डिविजन में हिमालय घुरड़, सांभर, जंगली सूअर और काला भालू की संख्या भी अन्य क्षेत्रों से अधिक पाई गई है। बता दे कि वन्य जीव संस्थान द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए हैं। मध्य हिमालय में पहली बार ऐसी गणना देखने को मिली है और इस बार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में औसतन 175 से अधिक गुलदार घूम रहे हैं। वन्यजीवों की गणना के आंकड़े 2 वर्ष बाद जारी किए गए हैं। संस्थान के विशेषज्ञों ने इस गणना के लिए पद चिन्ह, मल व बाल के सैंपल ट्रैप कैमरा आदि के जरिए चरणबद्ध तरीके से कुल 4051 वन्य जीवों के चिन्ह के सैंपल एकत्रित किए और सैंपलों की जांच के बाद संस्थान द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई है।


