
अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा ब्लॉक से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर नाबालिक से दुष्कर्म करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर मिली थी जिसके बाद पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। ब्लॉक में अधेड़ ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के पिता ने और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लमगड़ा निवासी व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि 12 जून को उसकी बेटी घर से गई थी मगर लौटकर नहीं आई जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ सिटी विमल प्रसाद तथा लमगड़ा के थाना अध्यक्ष को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए पुलिस ने दबिश देकर नाबालिक को आनंद सिंह निवासी लमगड़ा के पास से बरामद किया। नाबालिक के मेडिकल में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

