अल्मोड़ा:- जंगल की आग में जलने वाले चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख……10- 10 लाख अनुग्रह राशि देने के निर्देश

अल्मोड़ा। जिले में बीते बृहस्पतिवार को जंगल की आग बुझाने के दौरान वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

बता दे कि गुरुवार की शाम को यह हादसा हुआ और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मामले में दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक को घटना की जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉक्टर पराग मधुकर धकाते के अनुसार शासन द्वारा इस घटना पर नजर बनाई जा रही है और आग कैसे लगी फायर वाचर का बीमा आदि कई विषयों पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।