
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि दो क्षेत्रो में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बद्रीनाथ से भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है।
भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से तब त्यागपत्र दिया था और मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा ने करतार सिंह को मैदान पर उतारा है जो कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और तब उनकी उम्मीदवारी की संभावना भी जताई गई थी। बता दें कि पार्टी के पर्यवेक्षक टीमों ने बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को यह नाम भेज दिए थे और देर रात समिति ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया था। भाजपा के बाद अन्य दलों के प्रत्याशियों का भी जनता को इंतजार है।

