पिथौरागढ़:- बेरहम पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट…. पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में झूलाघाट के भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन में पत्नी को पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन में व्यक्ति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

नगर पालिका चार चिल्यापानी गांव में प्रताप सिंह एरी ने अपनी पत्नी सूना एरी को किसी विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया। दोनों में झगड़ा हो रहा था और वह इतना बढ़ गया कि प्रताप सिंह ने पत्नी सूना की पिटाई कर दी और ऐसे में उसके माथे पर चोट लग गई इसके बाद उसे जिला अस्पताल बैतड़ी ले जाया गया मगर वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।