Uttarakhand:- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली यह सौगात…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात दी गई है। बता दे कि मेडिकल कॉलेज गढ़वाल क्षेत्र के साथ ही चार धाम यात्रा का मुख्य स्वास्थ्य केंद्र भी है और यहां पर अलग-अलग प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों के साथ स्थाई डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है तथा मेडिकल कॉलेज को वायरोलॉजी लैब की सौगात मिली है।

बीते बुधवार को चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने 3 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से स्थापित लैब का शुभारंभ किया और लैब बनने से काफी मरीजो को फायदा मिलेगा। खास करके उन मरीजों को फायदा मिलेगा जिनके सैंपल जांच के लिए अन्य प्रदेशों में भेज दिए जाते थे और मेडिकल कॉलेज की लैब में जल्दी जांच होने से मरीजों को सैंपल रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में रिसर्च करने के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी सुविधा मिलेगी। मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना था कि मेडिकल कॉलेज गढ़वाल क्षेत्र के साथ चार धाम यात्रा का मुख्य स्वास्थ्य केंद्र भी है और यहां पर अलग-अलग प्रकार की चिकित्सकीय उपकरणों के अलावा स्थाई डॉक्टरों की तैनाती की गई है और वायरोलॉजी लैब बनने से तमाम वायरस की जांच भी अब यहीं से हो पाएगी। जनता को सैंपल की जांच के लिए और रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा और ना ही उन्हें अन्य राज्यों का रुख करना होगा।