
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है और चार धाम यात्रा के दौरान कई बार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ चुके हैं। बता दे कि ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है जहां पर गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस खाई में गिर गई। इस बस में 27 लोग सवार थे और सूचना मिलते ही गंगनानी चौकी इंचार्ज हरिमोहन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बस गंगनानी के पास 20 मीटर गहरी खाई में पेड़ पर अटकी थी और इस दौरान तीन महिलाओं की मौत हो गई है जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर हैं। हादसा मंगलवार की रात को 9:15 में हुआ बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौट रही थी और हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन फायर आदि टीमें घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को निकाला