बागेश्वर। नगर के कपकोट क्षेत्र में बीते 15 दिसंबर को एक साथ तीन चोरियां हुई थी जिसके बाद लोगों में अपने सामान व घर के अंदर रखें धन के प्रति चिंता जाग गई थी। लोग यह सोच रहे थे कि आखिर इतनी चोरियां एक साथ कैसे हो गई फिलहाल राहत की बात यह है कि शहर में एसओजी की टीम ने एक साथ इन तीनों चोरियों का पर्दाफाश कर दिया है। तथा इस मामले में संदिग्ध नाबालिको को पुलिस ने हल्द्वानी से अपने संरक्षण में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि खिलाफ सिंह पुत्र नैल सिंह निवासी तोली ने पुलिस में तहरीर दी थी कि कोई बदमाश उनकी दुकान का ताला तोड़कर सामान व नगदी चोरी करके ले गया है। तथा उसके बाद सुंदर सिंह निवासी बघर गांव ने कंप्लेंट दर्ज की उसकी यूके-04 टीए- 3001 चोरी हो गई। तथा उसी गांव के एक निवासी स्वरूप सिंह की दुकान से भी सामान और नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस द्वारा इन तीनों मामलों को लेकर अज्ञात के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर खोजबीन शुरू कर दी और रणवीर गार्डन हल्द्वानी से मामले में संदिग्ध तीन नाबालिगों को पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया। तथा पुलिस टीम को इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने 2000 की नगद धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप दी।तथा नाबालिगों को संरक्षण में लेने के बाद पुलिस ने उनसे चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया जिसके बाद नगरवासियों को थोड़ी राहत की सांस मिली।
Amazing Article. Thanks for sharing this knowledgeable article.Keep Sharing…