Uttarakhand:- जारी हुए आदेश…. निकायो में 3 माह के लिए बढ़ाया प्रशासकों का कार्यकाल

उत्तराखंड राज्य में नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल 3 माह के लिए बढ़ाने का आदेश जारी हो चुका है। बता दे कि दिसंबर से सभी नगर निकायों में कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक तैनात हो गए थे और उनका कार्यकाल भी आज समाप्त हो गया था मगर उत्तराखंड के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में सरकार ने प्रशंसकों का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है

दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण नगर निकायों के निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने में देर हो रही है इसलिए प्रशासकों का कार्यकाल आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया है और आज रविवार को इसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं।